triple murder

बिहार के पूर्वी चम्पारण में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, सनकी पति ने पत्नी सहित दो बेटे की कर दी हत्या

बिहार

पूर्वी चंपारण : बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रमंज्ञा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके सनसनी फैली हुई है. जहां एक पति ने नवविवाहिता सहित दो बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी है.

छानबीन में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं सरेआम हैं. पति के अवैध संबंध का विरोध पत्नी और बच्चों को जान गंवा कर भुगतनी पड़ी है. इधर मामले में मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस दोनों एंगल से जांच में जुटी है. अरविंद कुमार यादव नामक व्यक्ति ने पत्नी रेणु देवी (27 वर्ष) सहित दोनों पुत्र रिषभ (2 वर्ष) राज कपूर (04 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी है.

पिता ने दहेज की खातिर दर्ज करायी प्राथमिकी

मामले में मुफस्सिल थाना के सिहुलिया ग्राम निवासी पिता हरेन्द्र राय ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जहां कहा है कि वर्ष 2018 में वह अपनी पुत्री रेणु की शादी की थी. बाइक, नकद एवं जेवरात सहित अन्य सामाग्री उपहार स्वरूप दिये गये थे. लेकिन चार साल बाद दामाद अरविन्द यादव फिर से दहेज में चार चक्का की मांग करने लगा. जो वह नहीं दे पाया. वहीं दूसरी जानकारी यह भी मिल रही है कि पति ने छह माह पूर्व एक महिला से शादी रचा लिया था. जिसका विरोध पत्नी कर रही थी. इसी प्रतिशोध में उसने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.

इस मामले में मृतका के पिता ने दामाद,उसके पिता बलदेव राय, भाई प्रवीण कुमार, अरुण कुमार, मां उर्मिला देवी, बुआ चीता देवी ग्राम रमंज्ञा को नामजद अभियुक्त बनाया है. साथ ही दामाद के मामा सुजीत यादव, चाचा सुनील यादव, अर्जुन यादव सहित राजकिशोर यादव को साजिशकर्ता बताया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.

डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जायेगी. घटना के बाद पति समेत सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *