Ranchi : बिशप स्कूल बहु बाजार में वार्षिक खेलखुद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कैनेडी हाउस ओवरऑल चैंपियन रही. दूसरे स्थान पर वुड हाउस एवं तीसरे स्थान पर व्हिटली हाउस रहे. वुड हाउस के अर्पित कच्छप ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब अपने नाम किया. वहीं लड़कियों के ग्रुप में कुमारी अदिति कैनेडी हाउस से इस किताब को जीती. खेलकूद के साथ स्कूल के बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. साथ ही योग एवं कराटे का प्रदर्शन भी किया. कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. खिलाड़ियों ने टाइल्स को तिनके की तरह तोड़कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर किया.
पढ़ाई के साथ-साथ खेल का होना बच्चों के लिए जरूरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटानागपुर डाइओसीस के बिशप और बिशप वेस्टकॉट स्कूल समूह रांची के अध्यक्ष बी बी बासके एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइजस कुजुर सचिव बिशप स्कूल रांची एवं एस डेविड आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का होना बच्चों के लिए जरूरी है इससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है.
इस अवसर पर बिशप स्कूल बहु बाजार के प्राचार्य इरविन अल्फ्रेड जैकब एवं बिशप वेस्टकॉट ग्रुप के सभी स्कूलों के प्राचार्य अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.