रांची : सीसीएल के जन आरोग्य केंद्र की ओर से आज दिनांक 14 नवम्बर को राँची के पिस्का नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धाश्रम में रक्तचाप एवं मधुमेह सहित अन्य बिमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए एक निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आश्रम के वृद्धों की स्वास्थ्य विशेषकर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ईसीजी, हाइपरटेंशन इत्यादि की निःशुल्क जाँच की और उन्हें बहुमूल्य चिकित्स्कीय सलाह दिया.
शिविर में डॉ. रत्नेश जैन, सीएमएस, सीसीएल; डॉ. मयूरी भट्टाचार्या, सीएमएस, सीएसआर; डॉ. प्रीति तिग्गा, डीसीएमओ, सीएसआर; डॉ. बी. रजक, डॉ. मेजर शिल्पी, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. शशिकांत प्रसाद, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अम्बरीश कुमार एवं अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.