रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के समीप मंगलवार को विनय सिंह को गोली मार दी. गोली विनय के पेट के किनारे लगी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामले की जांच की जा रही है
जानकारी के अनुसार विनय सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर चार का रहने वाला है. मंगलवार की सुबह वह दुर्गा पूजा देखकर अपने घर लौट रहा था. इसी बीच किशोरगंज चौक के पास तीन अपराधियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे गोली मार दी. बताया जाता है कि किसी आपसी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम गया है. अपराधी विनय को पहचानते थे, आयुष भूमिहार सहित अन्य पर फायरिंग का आरोप लगा है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.