CDPI

रांची में सीडीपीआई की राष्ट्रीय मीटिंग  शुरू, 17 फरवरी तक चलेगी

राँची

रांची : कॉन्फ्रेंस ऑफ द डायसिसन प्रिस्ट ऑफ इंडिया की 19वीं राष्ट्रीय बैठक रांची के एसडीसी सभागार में 14 से 17 फरवरी 2023 तक होगी. आज एसडीसी सभागार में प्रेस वार्ता में सीडीपीआई के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट मिखाइल ऐनी, एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री चार्ल्स लियोन, ट्रेजरर दिलीप मरांडी रीजनल सेक्रेटरी राजू फेलिक्स झान प्रेसिडेंट बेंजामिन आइंद ने बताया कि सीडीपीआई का गठन 2001 में हुआ था.

भारत में कुल 132 लैटिन कैथोलिक धर्म प्रांत

इस संगठन की अपनी नियमावली है. भारत में कुल 132 लैटिन कैथोलिक धर्म प्रांत है और 20000 धर्म प्रांतीय पुरोहित हैं. उन्होंने बताया कि धर्म प्रांतीय पुरोहित अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करते हैं तथा स्थानीय लोगों की आध्यात्मिक शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताएं पूरी करने का प्रयास करते हैं.

सीडीपीआई की प्रतिवर्ष होती है राष्ट्रीय सभा

सीडीपीआई प्रतिवर्ष भारत के अलग- अलग हिस्सों में अपनी राष्ट्रीय सभा का आयोजन करता है. जिसमें प्रत्येक धर्म प्रांत से भागीदारी रहती है. रांची में 19वीं राष्ट्रीय सभा है जिसमें 50 धर्म प्रांतों से 150 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

2023 का विषय- ग्रामीणों को संस्कृति और उनके अनुभव से परिचय कराना

2023 राष्ट्रीय सभा का विषय है झारखंड के ग्रामीण लोगों को संस्कृति और उनके अनुभव से परिचय कराना. यह कार्यक्रम हमारे धर्म प्रांतीय पुरोहितों को एक दूसरे की संस्कृतियों को स्वीकार करने एवं सम्मान देने के लिए उत्साहित करेगा. एक दूसरे के जीवन संघर्ष को करीब से देखना एवं उससे सीखना इसका लक्ष्य है. रांची से सटे हुए गांव का दौरा कर वहां की वस्तुस्थिति से अवगत होना भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *