रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज खाटू नरेश का तिलक श्रृंगार किया गया. खाटू धाम की परंपरा के अनुसार आज राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में भी तिलक श्रृंगार किया गया. रांची स्थित श्री श्याम मंदिर में भी आज खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया. मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा एवं मंदिर के आचार्य ने मिलकर बाबा का भव्य तिलक श्रृंगार किया . कोलकाता से मंगाए गए रजनीगंधा गुलाब तुलसी मॉर्गन की मोटी मोटी फूल मालाओं से बाबा को सजाया गया . तिलक श्रृंगार करके विशेष गुलाब रूह से मसाज करके भक्तों के लिए संध्याकालीन 4:30 बजे दर्शन के लिए पट खोले गए. बाबा श्याम को नवीन बागा पहनाया गया एवम पंचमेवा का भोग चढ़ाया गया.
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया स्नेहा पोद्दार अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार आदि उपस्थित थे.