Ranchi : भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स एसोसिएशन, कोलकाता के तत्वावधान में 17 से 19 अक्टूबर तक साई स्पोर्टस कांप्लेक्स, साल्टलेक स्टेडियम,कोलकाता (प.बंगाल) में आयोजित 34वीं पूर्वी क्षेत्र जुनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में झारखंड के एथलीटो ने 10 स्वर्ण, 09 रजत,12 कांस्य पदक जीत पदक तालिका में बढ़त बनाए हुए है. इस प्रतियोगिता में मेजबान पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखंड, असम, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश की टीम भाग ले रही है.
दुसरे दिन के परिणाम
स्वर्ण पदक
बालिका 16 वर्ष
1.क्रांति कुमारी -800 मी
बालक 20 वर्ष
2. रौशन कुमार -10,000 मी रेस वॉक
बालक 20 वर्ष
3. आंसू कुमार -10000 मी रेस वॉक
बालक 16 वर्ष
4. प्रशांत कुमार -5000 मी रेस वॉक
बालिका 16 वर्ष
5. सविता मुर्मू -जेवलिन थ्रो
बालिका 14 वर्ष
6. तनीषा कुमारी -600 मीटर
बालिका अंडर 18 वर्ष
7.सुजाना लकड़ा – 100 मीटर हर्डल्स गर्ल्स
बालिका अंडर 18 वर्ष