पलामू : मोहम्मदगंज थाना के कादल कुर्मी गांव के समीप गाइड बांध से उतरने के क्रम में गुरुवार की सुबह बदन नामक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना करीब सात बजे सुबह हुई.
घटना में बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए
बस छतीसगढ़ के रायगढ़ से जपला आ रही थी. इस घटना में बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि बस को खींचकर सड़क पर लाने के लिए लाया गया हाइड्रा भी अनियंत्रित होकर पलट गया. पुनः दूसरा हाइड्रा लाया गया और पलटी खाए हाइड्रा को उठाने का काम पहले किया गया. इसके बाद बस को खींचकर बाहर निकाला गया.
बस में सवार पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई
जानकारी के अनुसार इस घटना में बस में सवार पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई है. बस में आई तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. दुर्घनाग्रस्त बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर रुक गयी, वरना बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था. इस घटना में सड़क किनारे पेड़ होने का महत्व लोगों को समझ में आया.
घटना का कारण बस का स्टीयरिंग अचानक फेल होना
बताया गया कि इस दुर्घटना के बाद कई यात्री खुद उतरकर गंतव्य की ओर निकल पड़े. बस में सवार किसी भी यात्री को भारी नुकसान नहीं पहुंचा है. थाना प्रभारी अक्षय कुमार के निर्देश पर एएसआई बिपिन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों और बस कर्मियों के सहयोग से बस को निकलवाया. घटना का कारण बस का स्टीयरिंग अचानक फेल होना बताया जाता है. वहीं बगल से गुजर रहे 11 हजार बिजली का तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी है.