Chhatarpur

छतरपुर नगर पंचायत का हाल बेहाल, व्यवस्था नहीं सुधरी तो आन्दोलन : अरविंद गुप्ता

झारखण्ड पलामू

छतरपुर : समस्याओं से घिरे छतरपुर नगर पंचायत का हाल बेहाल है. सड़कों पर उड़ने वाली धूल से लोग गम्भीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में श्वांस सम्बन्धी बीमारी के रोगियों की संख्या बढ़ी है. नगर पँचायत के इन्ही हालातों के मद्देनजर नगर के पूर्व और भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद कुमार गुप्ता ने नगर के कार्यपालक अधिकारी कामेश्वर बेदिया को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के समाधान की मांग की है.

टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए

पानी टैंकरों से नगर के प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. नगर के लोगों की बीमारी का कारण बन रही मुख्य सड़क की धूल को हटाने का कार्य नगर में नियमित करायी जाए, जपला मोड़ और सरैडीह मोड़ पर अविलम्ब ट्रैफिक संचालन हेतु पुलिस बलों की तैनाती करायी जाए.

बेलगाम हाइवा के परिचालन पर रोक लगे

दुर्घटनाओं में हो रही मौतों के मद्देनजर बेलगाम हाइवा के परिचालन पर नगर में रोक लगायी जाए. नगर के रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों की प्रवेश रोकी जाए, सभी हाइवा को फ़ॉर लेन की तरफ अविलम्ब कन्वर्ट किया जाए. नगर की अतिव्यस्तम इलाको में दुर्घटनाओं से बचने के लिए फाइबर ब्रेकर का निर्माण कराया जाए.

खराब पड़े सभी चापानलों की मरम्मत हो

नगर पंचायत में खराब पड़े सभी चापानलों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करायी जाए. ऑटो और बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए. नगर मुख्यालय और सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए. सभी वार्डों के महत्वपूर्ण चौकों या चौपालों पर हाईमास्ट लाइट की स्थापना की जाए.

अरविंद गुप्ता ने दी चेतावनी- कार्रवाई नहीं तो आन्दोलन

उपरोक्त समस्याओं के बाबत अरविंद गुप्ता ने अधिकारियों से समाधान का आग्रह किया है और यह भी चेतावनी भी दी है कि अगर अविलम्ब बेलगाम हाइवा परिचालन को नहीं रोका गया और सड़कों से नियमित धूल हटाने का कार्य नगर पंचायत में नहीं करायी गयी, तो वे लोग बाध्य हो कर नगर पंचायत का घेराव करने और नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने को विवश हो जाएंगे.

अरविंद गुप्ता ने कई बार मांगों को लेकर आन्दोलन किया है

आपको बता दें कि पूर्व में भी अरविंद गुप्ता ने कई दफा नगर पँचायत कार्यालय का घेराव और धरना प्रदर्शन किया है. फलस्वरूप जनहित में कई समस्याओं का समाधान हुआ भी है. अब देखना ये है कि नए साल के मौके पर भी नगर पँचायत मैं व्याप्त समस्याओं का समाधान होता है या फिर सबकुछ पूर्व की तरह वैसे ही बदस्तूर चलता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *