Shaheed Etwa Oraon Football Tournament

पांच दिवसीय शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 संपन्न, एमएमएफसी हतिया गोंदा  की टीम बनी चैंपियन

खेल राँची

रांची : शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में मंगलवार को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का ट्रॉफी एमएमएफसी हतिया गोंदा, कांके ने अपने नाम कर लिया. पांच सितंबर को फाइनल मैच एमएमएफसी हतिया गोंदा, कांके और डीजे ब्रांड मुड़मा के बीच खेला गया. इसमें रोमांचक मुकाबले में एमएमएफसी हतिया गोंदा, कांके ने 1-0 गोल से पराजित कर दिया.

पहले सेमीफाइनल में एमएमएफसी हतिया ने एसएस कॉलोनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एमएमएफसी हतिया गोंदा, कांके ने एसएस कॉलोनी चांदनी चौक इमरोज टीम, टांगरबसली को 1-0 और दूसरे सेमीफाइनल में डीजे ब्रांड मुड़मा ने सुमित ब्रदर्श को ट्राइब्रेकर में 5-3 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

अतिथियों ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया

इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की, (विधायक, मांडर विधानसभा क्षेत्र), श्री हारिस बिन जमा (ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक, रांची), विशिष्ट अतिथि विनय यादव (मांडर थाना प्रभारी), विजय हेमराज खलखो (सीओ, मांडर), शहीद एतवा उरांव की पत्नी श्रीमती विमला देवी सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर और ग्रामीण एसपी ने फुटबॉल को कीक कर किया. मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया. साथ ही इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी.

विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 71 हजार नगद मिला

विजेता टीम एमएमएफसी हतिया गोंदा, कांके को मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की, (विधायक, मांडर विधानसभा क्षेत्र) ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 71 हजार नगद, ट्राफी और उपविजेता टीम डीजे ब्रांड मुड़मा को श्री हारिस बिन जमा (ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक, रांची) ने 41 हजार नगद, ट्राफी देकर सम्मानित किया. इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एसएस कॉलोनी चांदनीचौक इमरोज टीम, टांगरबसली को विनय यादव, मांडर थाना प्रभारी ने 11 हजार नगर व ट्राफी और चौथे स्थान पर रहनेवाली सुमित ब्रदर्श की टीम को विजय हेमराज खलखो, सीओ, मांडर ने 10 हजार नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया.

रेमन बने मैन ऑफ दी सिरीज

मैन ऑफ दी सिरीज रेमन (मुड़मा टीम) मांडर प्रमुख व उप प्रमुख और मैन ऑफ दी मैच सुमित लकड़ा (गोंदा टीम) को विमला देवी व सोहंती एक्का (मुखिया, बंझिला पंचायत) ने प्रदान किया. मंगलवार को खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे क्वाटर फाइनल में एसएस कॉलोनी चांदनीचौक इमरोज टीम, टांगरबसली ने खान ब्रदर्श गोरे को ट्राइब्रेकर में 7-6 और और चौथे क्वाटर फाइनल में डीजे बैंड मुड़मा ने सुमित ब्रदर्श को ट्रइब्रेकर में 5-3 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

मौके पर ये लोग उपस्थित थे

टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), पितरुस खलखो, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, संदीप कुजूर, मो. रकीब, लखो उरांव, मो. अबदुल, मोहन खलखो सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *