रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राशनधारी परिवारों को पेट्रोल में 250 रुपये की सब्सिडी देने की योजना को लेकर अफवाह फैलाया गया है, जिसकी वजह से सीएम सपोर्ट योजनांतर्गत राशनकार्ड धारी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधायक राज सिन्हा के सवालों का जवाब दे रहे थे.
अफवाह फैला दी कि सब्सिडी लेनेवाले का राशनकार्ड खत्म होगा
विधानसभा में मंत्री ने कहा कि राशनकार्ड धारियों के बीच यह अफवाह फैला दी गयी कि सब्सिडी लेने वाले का राशनकार्ड खत्म कर दिया जायेगा. दूसरी वजह यह थी कि सब्सिडी लेने के किए प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देना पड़ता था, लेकिन अब सुधार किया गया है. राशन डीलर के यहां ही अब ठप्पा लगाना होगा. मंत्री ने बताया कि 2021-22 वित्तीय वर्ष में 174828 व 2022-23 में अबतक 53773 राशन कार्ड धारियों ने लाभ लिया है.
योजना का लाभ लेने के लिए वाहन का ओनरशिप भी जरूरी
रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांव में अधिकांश लोग सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए ओनरशिप भी जरूरी है. डीटीओ को भी निर्देश दिया गया है कि वह ओनरशिप बदलने संबंधी आवेदन को समय से निपटाए.
पेट्रोल, डीजल पर राज्य सरकार 22 प्रतिशत वैट लेती है
मंत्री के जवाब के दौरान राज सिन्हा ने सवाल उठाया कि पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने की योजना राज्य सरकार की है या नहीं. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 22 प्रतिशत ही वैट लेती है जबकि केंद्र 29 से 30 फीसदी वैट लेती है.