सिमडेगा : हॉकी सिमडेगा द्वारा 29अगस्त से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित 18th मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 महिला और पुरुष में आज छ्ठे दिन कुल 08 मैच खेले गए. आज के पहला मैच में लिटिल टाइगर टीम ने आरसीयू मध्य विद्यालय करगागुड़ी को 3-0 से, दूसरा मैच STC सिमडेगा और आरडीसी जलडेगा के बीच 03-03 गोल की बराबरी पर रहा, तीसरा मैच में श्री माधव हरी बालक छात्रावास ने कूडपानी को 8-4 से, बासेन ने आसनबेदा ज्वाइंट ब्रदर को 3-1से, आदिवासी बालक कल्याण छात्रवास बरबेरा टोंगरी टोली को 3-1 से, कोचेडेगा ने आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षन केंद्र को 3-1 से, फरसापानी ने गोंडवाना को 2-0 से, एसटी क्लब सिमडेगा ने सन टैंपल क्लब को 3-0 पराजित कर अंक अर्जित किए.
आयोजन को सफल बनाने में इनकी भूमिका रही
आज के मैच का प्रारंभ पूर्व हॉकी खिलाड़ी सह झारखंड पुलिस के सुनील लुगुन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया. कल चार मैच होंगे. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस् टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, मनोज प्रधान, वेद प्रकाश, अनु राहुल मिंज,प्रतिमा तिर्की, करिश्का परवार, सुजीत एक्का, रोहित बेसरा, सुमित बरवा इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.