पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाई की जीत बताते हुए कहा कि इससे साबित हुआ है कि जो लड़ेगा वही जीतेगा, जो डरेगा वह हारेगा. तेजस्वी यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे.
तेजस्वी यादव ने खुशी जताई
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर न्यायालय का जो फैसला आया है वह स्वागत योग्य है. साथ ही इससे यह साबित हुआ है कि विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.
राहत मिलने के बाद राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की थी
दरअसल, राहुल गांधी ने कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार शाम दिल्ली में लालू यादव के घर पर उनसे मुलाकात की थी. राहुल से मुलाकात के अगले दिन पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने राहुल गांधी की जीत को विपक्ष के लिए खास बताया है.