तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजोय, 15 जून तक सौराष्ट्र और कच्छ पहुंचेगा, रेड अलर्ट जारी

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली : चक्रवाती तूफान बिपरजोय तेजी से आगे बढ़ते रहा है और सौराष्ट्र और कच्छ के तटों से 15 जून तक इसके टकराने की आशंका है. इसको देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने कहा- तूफान  14 के बाद दिशा बदलेगा

सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजोय की स्थिति पर जानकारी देते हुए मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि तूफान 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद दिशा बदलेगा.

15 जून तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान में टकराएगा

125-135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाला बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान 15 जून तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराने की संभावना है. इसके चलते सौराष्ट्र, कच्छ में 14-15 जून को भारी बारिश होने की संभावना है.

14 जून के लिए ऑरेंज व जिलों में 15 को रेड अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि तूफान बिपरजोय के मद्देनजर 14 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और सभी जिलों के लिए 15 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने जाने की अपील की है.

10 दिन तक रह सकता है बिपरजॉय का असर

बिपरजॉय तूफान अरब सागर से 6 दिन पहले उठा था. इसका असर 10 दिनों तक रह सकता है. यह हाल के दिनों में अब तक का सबसे लंबे समय तक रहने वाला तूफान है. IIT मद्रास की स्टडी के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव में अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान लगातार और गंभीर होते जा रहे हैं.

अरब सागर में साइक्लोन के ड्यूरेशन में 80% की बढ़ोतरी

पिछले चार दशकों में अरब सागर में साइक्लोन के ड्यूरेशन में 80% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बहुत गंभीर चक्रवातों की समय- सीमा में 260% का इजाफा देखा गया. समुद्र के ऊपर एक चक्रवाती तूफान जितने अधिक समय तक रहता है, उतनी ही ज्यादा ऊर्जा और नमी जमा होने की संभावना होती है. जिससे तूफान के और अधिक खतरनाक होने और जमीन से टकराने के बाद नुकसान पहुंचाने की संभावना बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *