रांची : पवित्रम सेवा परिवार के प्रांतीय संयोजक अजय भरतिया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा है कि पवित्रम सेवा परिवार विगत 2001 से गो सेवा, ग्राम विकास, आरोग्य, वैदिक संस्कार युक्त शिक्षा आदि विषयों पर अनवरत कार्य कर रहा है.
तय किया- गांवों का चयन कर लगायेंगे पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष तय किया है कि पवित्रम सेवा परिवार गांवों का चयन करके ग्रामीणों के घरों में जाकर फलदार पेड़ लगाएंगे. जिसका शुभारंभ धनबाद से किया जाएगा. इस योजना का लाभ यह होगा कि घरों में लगाने से पेड़ सुरक्षित रहेंगे. ग्रामीणों को 2 से 3 वर्ष में आजीविका एवं पोषण दोनों मिलेंगे.
लोगों से बीज बैंक बनाने का आह्वान
साथ ही हम लोग इस बार लोगों से नर्सरी से पेड़ खरीदने के साथ साथ हर घर बीज बैंक बनाने का आह्वान किया है. जिन गुठलियों को फेंक देते है उन्हें फेंकने की बजाय उनको मिट्टी में लपेटकर शीड बाल बनाकर रखे और खाली जमीनों पर वर्षा के समय फेंक दे.
बीजो को सँजोये और उनको गिफ्ट करें
कार्यकर्ताओ से आह्वान किया जा रहा है कि हम अपने आसपास के पेड़ों के बीजो को सँजोये और उनको लोगो को गिफ्ट करें. हम किसी के घर जाए या कोई मेहमान आए तो उनको पेड़ या बीज गिफ्ट करें. हम लोग स्कूलो में जाकर भी बच्चो को प्रेरित कर रहे हैं. ग्रीष्म में समर कैंप के माध्यम से भी यह कार्य किया जा रहा है.
प्लास्टिक को घर में आने नहीं देना है
इसके साथ ही हमारे कार्यकर्ताओं को संकल्प करवाया जा रहा है प्लास्टिक को घर में आने नहीं देना है और आ गया तो बाहर नहीं जाने देना है. इसके लिए घरों मे सही ढंग से इको ब्रिक्स पर्यावरण ईंट बनाना है. इसको पवित्रम एक अभियान की तरह प्रचार प्रसार कर रहा है. सैकड़ो घरों में यह अभियान शुरू किया गया है.