CCL

सीसीएल में कार्यशाला,  सीएमडी  बोले- एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का है लक्ष्य

राँची

रांची : सीसीएल मुख्यालय रांची में भूमि एवं राजस्व संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कोयला उत्पादन में भूमि अधिग्रहण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कोल इंडिया ने 2025 – 26 तक एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है.

सीसीएल की 135 मिलियन की रहेगी भागीदारी

जिसमें सीसीएल की 135 मिलियन की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. भविष्य में कोयले के अधिक उत्पादन के लिए वर्तमान में निर्बाध रूप से भू अधिग्रहण की आवश्यकता है. इसमें राज्य सरकार एवं ग्रामीणों का सहयोग महत्वपूर्ण है.

सीसीएल का उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना

तकनीकी निदेशक रामबाबू प्रसाद ने कहा कि सीसीएल का उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना है. भूमि एवं राजस्व विभाग की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. उन्होंने प्रतिभागियों को आम लोगों के प्रति संवेदनशील होने की बात कही.

कार्मिक निदेशक ने गौरवशाली विरासत से परिचित कराया

कार्मिक निदेशक बी साईं राम ने नवनियुक्त प्रबंधन प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए कोल इंडिया के गौरवशाली विरासत से परिचित कराया. कार्यशाला में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय संबंधी सूचनाओं को साझा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एचआरडी तथा भूमि एवं राजस्व विभाग के कर्मियों ने सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *