रांची : श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध की घोषणा निंदनीय है. कांग्रेस का पीएफआई पर क्या स्टैंड है, कांग्रेस पार्टी को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
तुष्टीकरण की राजनीति इतने निचले स्तर पर होगी यह उम्मीद नहीं थी
कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इतने निचले स्तर पर चली जाएगी यह उम्मीद नहीं थी. बजरंग दल द्वारा पूरे देश भर में सामाजिक कार्य में बढ़- चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है. देश में कोई विपदा हो या कोई सामाजिक कार्य सभी कार्य में बजरंग दल के कार्यकर्ता बढ़- चढ़कर लोगों का सहयोग करते हैं.
क्या कांग्रेस पीएफआई का समर्थन करती है
क्या कांग्रेस पीएफआई का समर्थन करती है. एक ऐसा संगठन जो देश में उन्माद फैलाता हो, देश के विरोध में कार्य करता हो, जो देश में कत्लेआम करता हो, कांग्रेस को इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वोट की राजनीति के कारण तुष्टीकरण कांग्रेस के खून में है, जो देशहित में उचित नहीं है.