रांची : डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को आयोजित की गई. शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ने संबंधित सभी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्राप्त प्रस्तावों को क्रियान्वित कर जल्द से जल्द इसे सुनिश्चित कराएं.
15 दिनों में कार्य संपन्न करने का निर्देश
एसपी की ओर से संबंधित पदाधिकारियों को प्रथम चरण में अभियान चलाकर विभिन्न चौक-चौराहों में यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे संरचनाओं विधुत-टेलीफोन के अनपयोगी पोल, ट्रैफिक सिंग्नल पोस्ट, होर्डिंग, ट्रैफिक बुथ, जर्जर यात्री शेड, सुधा डेयरी शेड, सूखे पेड़, साईकिल स्टैंड, टेंपो स्टैंड आदि को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी को 15 दिनों में व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया.
एसपी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए बनाए सभी छह जोन पर दलों का गठन कर 15 दिनों में इसे सम्पन्न करने का निर्देश दिया. जल्द से जल्द दिए गए समय सीमा में पूरा हो जाये यह सुनिश्चित कराने को कहा. उल्लेखनीय है कि डीसी ने पूर्व में बैठक कर रांची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठक की थी और कई दिशा-निर्देश दिये गये थे.