Congress Protests : प्रदेश कांग्रेस ने राज्यभर में सोमवार को एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किया. रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का घेराव किया.
राजेश ठाकुर ने कहा- मोदी सरकार अडाणी को पैसा लूटने में अहम सहयोग दे रही
मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आज अपने पूंजीपति मित्र अडाणी को देश का पैसा लूटने में अहम सहयोग दे रही है, आज देश की दो प्रमुख संस्था एसबीआई और एलआईसी की गिरती हालत किसी से छिपी नहीं है. आम लोगों की जिंदगी भर की कमाई आज डूब रही है. ऐसे में हमेशा जनहित के मुद्दों पर बात करने वाली कांग्रेस पार्टी चुप कैसे रह सकती है.
राजीव रंजन बोले- जनता की गाढ़ी कमाई अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश किया
Congress Protests : प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने कहा कि जिस तरह से सरकार के दबाव में जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा एसबीआई और एलआईसी में अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश किया है, उससे साफ है कि यह दोनों सरकारी संस्थान किसी के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज आम भारतीय का करोड़ों रुपया डूब गया और केंद्र की सरकार चुप्पी साधे बैठी है.
Congress Protests : कांग्रेस ने स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया
लोहरदगा : भारतीय स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के समीप लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अदाणी द्वारा घोटाले करने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
मौके पर धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के संरक्षण में एलआईसी एवं सीबीआई में गौतम अडानी द्वारा घोटाला कर जनता की गाढ़ी कमाई को डकारने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.