Laxmikant Vajpayee

भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची पहुंचे, कहा – कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी

राँची

रांची : भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां पर किसी की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है. यदि कांग्रेस के लोग यह कह रहे हैं कि उनके नेता को लोकसभा में नहीं बोलने दिया गया तो यह पूरी तरह से गलत है. कांग्रेस खुद लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है.

झारखंड की हेमन्त सरकार को बदलने का आ गया समय

भाजपा नेता व झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार को रांची हवाई अड्डे पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले स्थानीय हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत में बाजपेयी ने कहा कि झारखंड की हेमन्त सरकार को बदलने का समय आ गया है और संवैधानिक तरीके से वर्तमान सरकार को भाजपा के कार्यकर्ता हटाने का काम करेंगे.

झारखंड में कई तरह की समस्या

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हर जगह यह शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि उनके नेता राहुल गांधी की सदस्यता भारतीय जनता पार्टी के कारण चली गई है, जबकि पूरा मामला कोर्ट में है और जो भी निर्णय लिया गया है, वह न्यायालय ने लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि कांग्रेस के लोग भाजपा पर आरोप लगाते हैं तो वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई तरह की समस्या है, जैसे भ्रष्टाचार, महंगाई महिलाओं की सुरक्षा. इन सभी समस्याओं के निदान के लिए वह जनता के बीच जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *