Jharkhand Assembly

Jharkhand Budget : शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर और नयी योजनाओं पर जोर

राँची

Jharkhand Budget  : झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,16,418 करोड़ का बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में उन्होंने इस बात को बताया कि इस बार के बजट में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कोशिश की गयी है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार ने लगभग हर क्षेत्र को बजट आवंटित किया है लेकिन सरकार का जोर स्थापना से ज्यादा योजनाओं पर है.

इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कृषि तक में फोकस

राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कृषि तक को फोकस करते हुए योजनाएं लागू करने को लेकर बजट फोकस किया है. इसके तहत सिंचाई व्यवस्था और जल संरक्षण के लिए पांच एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का मशीन से गाद हटाने और डीप बोरिंग कराने पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने पर जोर दिया गया है.

माइक्रोलिफ्ट इरिगेशन के लिए कृषि समृद्धि योजना

Jharkhand Budget  : वहीं सौर ऊर्जा आधारित माइक्रोलिफ्ट इरिगेशन के लिए कृषि समृद्धि योजना लागू की जाएगी. कृषि क्षेत्र में पेस्टीसाइड तथा फर्टीलाइजर का उपयोग कम करते हुए जैविक खेती के प्रमोशन के लिए फसल सुरक्षा कार्यक्रम शुरू की जाएगी. ये योजनाएं बताती हैं कि 2023-24 का वर्ष योजनाओं के क्रियान्वयन का होगा.

तीन सालों में राज्य की स्थिति मजबूत हुई है

बजट पेश करने के दौरान अब तक की स्थिति विकास दर का जिक्र भी रामेश्वर उरांव ने किया. योजना की राशि में तीन गुना वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. तीन सालों में राज्य की स्थिति मजबूत हुई है. राजस्व आय में सरकार ने वृद्धि की है.

रामेश्वर उरांव ने रिकॉर्ड चौथी बार बजट पेश किया

Jharkhand Budget  : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चौथी बार विधानसभा में बजट पेश किया. यह भी एक रिकॉर्ड है. इससे पहले सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकार्ड पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास था. उन्होंने पिछली सरकार में लगातार पांच बार बजट पेश किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *