Naxalite Attack : झारखंड के तीन जिलों में नक्सलियों ने 12 वाहन फूंके

झारखण्ड

Naxalite Attack : झारखंड के तीन जिलों में लेवी न मिलने से खफा नक्सलियों ने शुक्रवार रात 10 बजे से 11 बजे के बीच निर्माण कार्य में लगे 12 वाहन फूंक दिए. पुलिस सूत्रों के अनुसार बोकारो और रामगढ़ जिले में माने बिरसेन के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया. यह दस्ता इनामी नक्सली मिथिलेश महतो के सरेंडर के बाद क्षेत्र में दहशत फैला रहा है.

बोकारो में 1 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर में नक्सलियों ने लगाई आग

पुलिस ने पुष्टि की है कि बोकारो जिले के महुआटांड थाना क्षेत्र में एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर और रामगढ़ में दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर नक्सलियों ने आग के हवाले किए हैं. महुआटांड थाना क्षेत्र में पाइप लाइन का काम चल रहा है. यह करीब आधा दर्जन नक्सलियों ने यह वारदात की. रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के पारसाडीह में बीएम कंपनी पुल बना रही है. यहां करीब एक दर्जन नक्सली पहुंचे और वाहन फूंक दिए.जेसीबी ड्राइवर रवि कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है.

जेसीबी पूरी तरह खाक

बोकारो के एसपी चंदन झा ने शनिवार को माना है कि नक्सलियों ने वाहन फूंके हैं. जेसीबी पूरी तरह खाक हो गई. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि घटना में नक्सलियों का हाथ है या अपराधियों का. यह सभी गाड़ियां पीडीएस डीलर लीला साव की हैं.

नक्सली लीला साव को ढूंढ रहे थे

बताया गया है कि कैरी में 22 करोड़ रुपये की लागत से हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इस कार्य में लगी जेसीबी और ट्रैक्टर मालिक लीला साव के घर के सामने खड़े थे. रात को हथियारबंद नक्सली पहुंचे और वाहनों के आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने आइयार-महुआटांड़ सड़क निर्माण कार्य के मुंशी को बंधक बनाकर बैठा लिया था. वह लीला साव को ढूंढ रहे थे.

लीला साव नक्सली को देखकर फरार हुए

लीला साव पड़ोस में ही किसी कार्यक्रम में गए हुए थे. जब वह घर आ रहे थे, तब कुछ लोगों को हथियार और पुलिस की वर्दी में देखा. उनको बाइक से आते देख नक्सलियों ने कहा कि लीला आ रहा है. यह सुनकर लीला साव ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भाग गया. इसके बाद नक्सलियों ने एक-एक कर सभी गाड़ियों में आग लगा दी.

दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किए

Naxalite Attack : उधर, लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के माइंस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई के नक्सलियों ने शुक्रवार रात एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को फूंक दिया. पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की. दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किए. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी के लिए पीएलएफआई संगठन के कृष्णा यादव तथा उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *