Amit shah

नवादा में अमित शाह की रैली, बोले- नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद, नरेन्द्र मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री

बिहार

बिहार में नवादा जिले के हिसुआ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी और भाजपा की सरकार बनेगी. हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे. हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते. हमारी सरकार में दंगे नहीं होते हैं.

दुर्भाग्य है कि सासाराम नहीं जा सका, वहां लोग मारे जा रहे

अमित शाह ने सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम को करीब 15 मिनट तक संबोधित किया. उन्होंने कहा, मुझे सासाराम जाना था, वहां सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम होना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं. गोलियां चल रही हैं. इसलिए वहीं जा सका. मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं. अगले दौरे में सासाराम में सभा जरूर करूंगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति हो.

नीतीश बाबू व तेजस्वी के बीच जनता पिस रही

अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू को पीएम बनना है. तेजस्वी को सीएम बनना है. इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है, लेकिन देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाएंगे. इसलिए लालू आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को सांप, पलटूराम और यहां तक कि गिरगिट भी कह डाला, लेकिन नीतीश प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गए.

नीतीश- ललन बाबू के लिए दरवाजे बंद

अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की जनता और ललन बाबू को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि चुनाव परिणामों के बाद भी नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद रहेंगे. हमेशा के लिए बंद रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैंने राज्यपाल को फोन किया, तो ललन सिंह बुरा मान गए.

ललन सिंह कहते हैं- बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे

ललन सिंह कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं. नीतीश कुमार की सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया. हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हम जनता के बीच जाएंगे. लोगों को बताएंगे. महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.

हिसुआ के इंटर विद्यालय के मैदान में हजारों लोग जुटे

उल्लेखनीय है कि नवादा जिले में हिसुआ के इंटर विद्यालय के मैदान में हजारों की संख्या में लोग अमित शाह को सुनने के लिए पहुंचे थे. जिले के कोने-कोने से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आए थे. नवादा समेत गया, नालंदा, शेखपुरा जिले से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुचे. पिछले एक पखवाड़े से तमाम भाजपा के नेता गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रण दे रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *