सीमांचल की सियासी जमीन को एक बार फिर जिंदा करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी आज पूर्णियां पहुंचे. बायसी में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर वह जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 22 वर्षों तक भाजपा का साथ दिया और आज उन्हें भाजपा का बी टीम बता रहे है. ओबेसी के निशाने पर भाजपा से ज्याद नीतीश कुमार रहे.
सीमांचल के चार विधायक को लालू के बेटे ने खरीद लिया
ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के चार विधायक को लालू के बेटे ने खरीद लिया, लेकिन सीमांचल के साथ न्याय नहीं हुआ. नीतीश कुमार ने सीमांचल के लिए क्या किया. बिहार की भी स्थिति ठीक नहीं है. इनके सियासी आका कोई और है.
नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा को मजबूत किया
भारत के इतिहास में जब भी राजनीति की चर्चा होगी, तो यह चर्चा जरूर होगी कि बिहार का एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को मजबूत किया. पूर्णियां में दोनों ही पार्टी की रैली हुई, लेकिन सीमांचल के विकास को लेकर कुछ नहीं बोला. उन्होंने कहा कि सीमांचल के विकास का मुद्दा, सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे.