RJD

राजद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- भाजपा युवाओं की सबसे बड़ी दुश्मन

राँची

रांची : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव ने कहा कि नियोजन नीति पर विधानसभा में हो- हल्ला कर कार्यवाही को बाधित कर जनता के पैसों को बर्बाद कर रहा विपक्ष इस राज्य और देश के युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नौ वर्षों में कितनों को रोजगार दिया

ये लोग यह नहीं बताएंगे कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी- रोजगार देने का वादा किया था, तो अभी तक नौ वर्षों में कितनों को नौकरी रोजगार दिया. ये लोग यह नहीं बताएंगे कि झारखंड में अठारह वर्षों तक सत्ता में रहते हुए कितने युवाओं को नौकरी दिया है‌.

भाजपा ने खतियान आधारित नियोजन नीति का विरोध किया

श्री यादव ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार द्वारा पूर्व में लाया 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति का विरोध किया और बाहर के लोगों को कोर्ट भेजकर रद्द करवाने का काम किया सभी ने देखा.

महागठबंधन सरकार युवाओं के प्रति सकारात्मक

1932 आधारित नियोजन नीति रद्द होने के तुरंत बाद जिस तरह महागठबंधन सरकार त्वरित युवाओं से राय लेकर नियोजन नीति लाए है इसी से पता चलता है कि महागठबंधन सरकार युवाओं के रोजगार के प्रति कितना सजग और सकारात्मक विचार से काम कर रही है.

भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर

लेकिन अब जिस तरह युवाओं से राय लेकर लाया गया 60- 40 पर आधारित नियोजन का विरोध कर रहे हैं. इससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. ये लोग चाहते ही नहीं कि राज्य के आदिवासी – मूलवासी, दलित, पिछड़े युवाओं को नौकरी रोजगार मिले. इसलिए फर्जी ट्विटर ट्रेंड चलवाकर युवाओं को बरगलाने का काम रहे हैं.

रोजगार मिल गया तो फिर मोदी- मोदी कौन करेगा

क्योंकि ये लोग जानते है अगर युवाओं को नौकरी रोजगार मिल गया तो फिर मोदी- मोदी कौन करेगा, भाजपा को कौन पूछेगा और इनके एजेंडों को आगे कौन बढ़ाएगा. श्री यादव ने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार जिस तरह राज्यवासियों के हित में आदिवासी, दलित,पिछड़े, किसान, मजदूर, महिलाओं के हित में कार्य कर रही है उससे विपक्ष अपना आपा खो बैठा है और उसको डर हो गया कि 2024 में विपक्ष के लायक भी बचेंगे या नहीं.

युवाओं से अपील की- भाजपा के बहकावे में ना आए

श्री यादव ने राज्य के युवाओं से अपील की है भाजपा के बहकावे में ना आए पिछले नौ वर्षों में भाजपा ने देश का क्या हाल बना दिया किस तरह महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है आर्थिक स्थिति का भट्टा बैठा दिया गया ये किसी से छुपा नहीं है. इसलिए युवा किसी के बहकावे में ना आते हुए अपनी तैयारी में लगे रहे जल्द ही सरकार नौकरियों का द्वार खोलने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *