रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों में कुमार शिवाशीष- 2020 बैच और 2021 बैच के राकेश सिंह, पारस राणा तथा ऋत्विक श्रीवास्तव शामिल थे. इन्होंने मुख्यमंत्री को परिचय देने के साथ प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया.
मुख्यमंत्री ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
मुख्यमंत्री ने इन सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे.