जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के एक चर्च में हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक जर्मनी के हैम्बर्ग शहर के अलस्टरडॉर्फ क्षेत्र के ग्रॉस बोरस्टेल जिले में डेलबोगे स्ट्रीट में स्थित यहोवा विटनेस चर्च में देरशाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी.
गोलीबारी से मची अफरा- तफरी
अचानक हुई गोलीबारी से वहां अफरा- तफरी मच गयी. इस आपाधापी में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है.
लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी
आसपास रहनेवाले निवासियों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गयी है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हमलावर के फरार होने के अभी कोई संकेत नहीं हैं. यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि हमलावर मृतकों में तो शामिल नहीं है.
हमलावर ने लगातार 12 राउंड फायर किया
बताया गया कि हमलावर ने लगातार 12 राउंड फायर किया. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे के बाद पुलिस को गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को कई लोगों के शव मिले और कई लोग गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस के पहुंचने तक भी ऊपर से गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही थी. जब पुलिस अधिकारी ऊपर गए तो उन्हें एक और व्यक्ति मृत मिला.