रांची : मारवाड़ी सहायक समिति के तत्वावधान में संपूर्ण मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह मारवाड़ी भवन में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया. होली मिलन समारोह का विधिवत उद्घाटन मारवाड़ी समाज के सभी संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
होलियाना अंदाज में हुआ अतिथियों का स्वागत
सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन होलियाना अंदाज में अंग वस्त्र, रंग बिरंगी टोपी एवं सब्जी का माला पहनाकर किया गया. इस अवसर पर संस्थाओं के अध्यक्षों ने कहा की यह पर्व समाज में उल्लास भाईचारे एवं प्रेम का संदेश, एकता, सद्भावना, शांति सौहार्द सामाजिक समरसता का यह महापर्व आपके जीवन में आनंद, उत्साह एवं रंग- उमंग के सतरंगी रंगों का समावेश करें. यह पर्व अज्ञान पर ज्ञान, असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई का उत्सव है.
डांस ग्रुप कोलकाता का राजस्थानी मनमोहक नृत्य
इस अवसर पर सबों ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं बच्चों को आशीष दिया गया. इस अवसर पर डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा रंगारंग राजस्थानी मनमोहक नृत्य राजस्थानी गीत एवं नाटिका से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कांच के टुकड़ों पर किए गए नृत्य, मोर नृत्य, कठपुतली नृत्य, एवं राजस्थानी सांस्कृतिक पर आधारित होली के लोकनृत्य, एवं राधा कृष्ण की फूलों की वर्षा की होली लोगों की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.
अबीर- गुलाल से सराबोर हुए लोग
होली मिलन समारोह में सबों ने आपस में अबीर- गुलाल लगाते हुए रंगों में सराबोर हो गए. कार्यक्रम में कई मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह स्वादिष्ट एवं लजीज अल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी थी. जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया. समारोह में दो हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया.
समारोह में शामिल हुई संस्थाएं
समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि समारोह में सम्मिलित मारवाड़ी समाज की सहयोगी संस्थाओं में अग्रवाल सभा, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, श्री महेश्वरी सभा, श्री दिगंबर जैन पंचायत, श्री ओसवाल संघ, विजयवर्गीय सभा, मारवाड़ी सैन समाज, मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा, राजस्थानी प्रोफेशनल एसोसिएशन, खंडेलवाल वैश्य संघ, हरियाणा संघ, आदि शामिल थे.
अशोक नारसरिया ने की अध्यक्षता
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, संचालन समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया व कार्यक्रम संयोजक सज्जन पाड़िया ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने की.
समारोह में रहे उपस्थित
समारोह में भागचंद पोद्दार, उप मेयर संजीव विजयवर्गीय, अशोक नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, सज्जन पाड़िया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, राज कुमार केडिया, विजय कुमार खोवाल, नंदकिशोर पाटोदिया, पवन पोद्दार, जुगल दरगड, सुरेश जैन, पवन शर्मा, किशोर मंत्री, अजय खेतान, अनिल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, प्रेम मित्तल, प्रकाश चंद्र नाहटा, मनोज चौधरी, भरत बगड़िया, राजकुमार मारू, सुनील केडिया, शिव शंकर साबू, कमल खेतावत, निर्मल बुधिया, नरेंद्र लाखोटिया, विमल दस्सानी, पृथ्वीराज चौधरी, नंदकिशोर चांगल, रीना सुरेका, किशन पोद्दार, श्यामसुंदर गोयल, विकास अग्रवाल, सुभाष चंद्र जैन, विकास कुमार अग्रवाल, ललित पोद्दार, किशन शर्मा, रमन बोड़ा, नारायण विजयवर्गीय, सुमिता लाठ, पूजा सरावगी, श्वेता भाला, आदि के अलावे बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.