social media

Bihar News : सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, मोर्टार का गोला फायरिंग रेंज के बाहर गिरा, तीन की मौत

बिहार

Bihar News : बिहार के गया जिले से होली के दिन एक बड़ी खबर सामने आयी. जानकारी के अनुसार यहां के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सैन्य अभ्यास के दौरान छोड़े गये मोर्टार का गोला फायरिंग रेंज के बाहर गूलरवेद गांव में गिरा. इससे उसकी चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी. इस घटना में तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये जिससे त्योहार का मजा किरकिरा हो गया.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस की एक टीम उस जगह पर डेरा डाले हुए है, जहां विस्फोट से जमीन पर गड्ढा हो गया है और आगे की जांच की जा रही है. खबरों की मानें तो मृतकों में नवदंपति सूरज कुमार और कंचन कुमारी के अलावा उनके एक करीबी रिश्तेदार गोविंद मांझी शामिल हैं. कंचन अपने पति के साथ भाई के घर होली मनाने पहुंची थीं.

कंचन की भाभी मंजू देवी ने हादसे के बारे में जो जानकारी दी उसके अनुसार सभी आंगन के अंदर पूरियां और मालपुए तैयार करने के लिए अपने बर्तन और अन्य सामान एकत्र करने में व्यस्त थे. अचानक एक गगनभेदी आवाज गूंजी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं कुछ देर तक कुछ समझ नहीं पायी. लेकिन तभी किसी ने चिल्लाया कि गोला गिरा है. मैंने अपने कई प्रियजनों को दर्द से छटपटाते देखा जो मेरी नजर के सामने अभी भी घूम रहा है.

बताया जा रहा है कि विस्फोट में कुल छह लोग घायल हुए जिनमें से तीन लोगों ने गया शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *