FBI Searches Biden House

FBI : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर एफबीआई की तलाशी, खाली हाथ लौटी

विदेश

FBI : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के रेहोबोथ बीच, डेलवेयर स्थित आवास पर बुधवार को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने गोपनीय दस्तावेज की जांच को लेकर तलाशी ली. हालांकि एफबीआई को खाली हाथ लौटना पड़ा. बाइडेन के निजी वकील बॉब बाउर के मुताबिक एफबीआई हस्तलिखित नोट अपने साथ ले गयी.

राष्ट्रपति ने स्वेच्छा से तलाशी लेने को कहा

FBI : उनके मुताबिक राष्ट्रपति ने जांच को लेकर न्याय विभाग को अपनी स्वेच्छा से उनके आवास की तलाशी लेने को कहा. यह तलाशी सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर तक की गयी जिसमें कोई भी गोपनीय दस्तावेज नहीं पाया गया. उल्लेखनीय है कि एफबीआई ने इससे तलाशी से पहले 20 जनवरी को भी विलमिंग्टन और डेलावेयर स्थित बाइडेन के घर की तलाशी ली थी.

बाइडेन पर आरोप- उपराष्ट्रपति का पद छोड़ते समय कई दस्तावेज अपने साथ ले गए

इस दौरान कई गोपनीय दस्तावेज मिलने की बात सामने आई थी. ये गोपनीय दस्तावेज उस समय के हैं जब बाइडेन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. उनपर यह आरोप है कि पद छोड़ते समय कई गोपनीय दस्तावेज वे अपने साथ ले गए थे. इसी मामले की जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *