Samuhik Vivah 2

सदानंद जी महाराज के सानिध्य में 171 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह संपन्न                  

राँची

रांची : धार्मिक एवं सामाजिक संस्था एम• आर• एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट रांची एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चेरीटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा रांची के संयुक्त तत्वावधान में परम पूज्य संत शिरोमणि श्रीश्री 108 स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के सानिध्य में 171 निर्धन जोड़ों का विवाह रीति- रिवाज से आचार्य शंकर लाल शास्त्री, उनके पुत्र गौरव जी शास्त्री एवं उनके सहयोगियों के द्वारा पुंदाग टीओपी के पीछे निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा आश्रम (मंदिर) के प्रांगण में संपन्न कराया गया.               

सुबह से ही वर- वधू और उनके अभिभावक पहुंचने लगे थे

निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा आश्रम मंदिर के प्रांगण में आज सुबह से ही वर- वधू और उनके अभिभावक परिवार के सदस्य पहुंचने लगे थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बैच लगाते हुए दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ.

सदानंद जी महाराज व अन्य ने किया उद्घाटन 

कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक एवं संरक्षक स्वामी श्री सदानंद जी महाराज मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता पुनीत कुमार पोद्दार वरिष्ठ समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि बसंत मित्तल झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन तथा संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, विजय अग्रवाल के द्वारा किया गया.                            

अतिथियों ने की कार्यक्रम की सराहना

सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी श्री सदानंद जी महाराज के सानिध्य में पिछले 30 वर्षों से रांची में सेवा कार्य प्रणामी ट्रस्ट करता आ रहा है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह भी कम है.                         

नवविवाहित जोड़ों को दिए गये उपहार

कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप मंगलसूत्र, पाजेब, बिछिया, वर-वधू को विवाहित जोड़ा साड़ी, पैंट- शर्ट का कपड़ा, श्रृंगार का सामान दिया गया. यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *