गुरु नानक सेवक जत्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवं गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए रविवार, 10 अगस्त को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला और इसमें कुल 14 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए। शिविर की सफलता में ब्लड बैंक की डॉ. शिखा, लक्ष्मी गुरुंग, सुनीता, अम्हाद, गुरुनानक भवन कमिटी के नरेश पपनेजा तथा गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, करण अरोड़ा, जयंत मुंजाल, पीयूष मिढ़ा, वंश डावरा, कनिष गाबा, ऋषभ शर्मा, जतिन मिढ़ा, विनीत खत्री, गीत सचदेवा, गगनदीप सिंह, हर्ष अरोड़ा, गीतांशु तेहरी, रूद्र गिरधर, जतिन घई, राकेश घई, कमल तलेजा, अमन डाबरा सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।
गुरु नानक सेवक जत्था के करण अरोड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और अब तक 300 से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं।
