जमशेदपुर: गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों पर यौन शोषण का आरोप, सिख समाज ने DC ऑफिस के बाहर दिया धरना
पूर्वी सिंहभूम, 22 जुलाई — सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह और महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगने के बाद मंगलवार को सिख समाज के लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रदर्शन में महिलाएं भी रहीं शामिल
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। इस दौरान आरोपित भगवान सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सिख समाज के लोगों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए “भगवान सिंह निर्दोष हैं” के नारे लगाए और एक रैली निकालते हुए डीसी व एसएसपी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।
साजिश का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश है, जिसके ज़रिये प्रधान और महासचिव को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक महिला द्वारा न्यायालय में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन यह आरोप निराधार है।
कमेटी का बयान
कमेटी की ओर से स्पष्ट किया गया कि समाज के ही कुछ असामाजिक तत्व इन पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत कार्य करवाना चाहते थे। जब उन्होंने मना किया, तो उन्हें फंसाने की कोशिश की गई। कमेटी का यह भी दावा है कि चार से पांच लोगों का एक समूह इस मामले को जानबूझकर तूल दे रहा है ताकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की छवि धूमिल हो सके।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि इस प्रकरण की गहराई से और निष्पक्ष जांच की जाए। साथ ही कमेटी ने भरोसा दिलाया कि जांच प्रक्रिया में वे प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे।
