रांची : फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023- 24 की कार्यकारिणी समिति एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए कुल 57 नामांकन दाखिल हुए. इनमें 49 कार्यकारिणी के लिए तथा 8 नामांकन क्षेत्र उपाध्यक्ष के लिए हैं.
चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया एवं पवन शर्मा ने बताया कि दो आवेदन अयोग्य घोषित किए गए. साउथ और नॉर्थ छोटा नागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए चार नामांकन दाखिल हुए, इनका चुनाव होगा. शेष चार प्रमंडल में उपाध्यक्ष निर्विरोध चुनाव किया जाएगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 सितंबर शाम 4:00 बजे तक है.
नामांकन दाखिल करने वालों में ये लोग शामिल
नामांकन दाखिल करने वालों में आदित्य मल्होत्रा अमित किशोर अमित कुमार अग्रवाल अमित शर्मा अनिल अग्रवाल अनीश बुधिया अनीश सिंह आस्था किरण विनोद बक्शी बृजेश कुमार डॉक्टर अभिषेक रामदीन गौरव गुप्ता ज्योति कुमारी किशोर मंत्री मुकेश अग्रवाल नरेश केडिया नवीन अग्रवाल नवजोत अलांग पारस जैन परेश गट्टानी पीयूष पोद्दार प्रवीण लोहिया राहुल साबू राजीव वर्मा राजीव कुमार राम बांगड़ रोहित अग्रवाल रोहित पोद्दार साहित्य पवन शैलेश अग्रवाल संजय सिंह संजय अखौरी संजय कुमार संतोष उरांव शैलेंद्र सुमन शैलेश्वर दयाल श्रवण कुमार सुमित कक्कड़ सुनील केडिया विक्की सेठ विकास विजयवर्गीय विमल फोगला विनय छापरिया विशाल पोद्दार और विवेक अग्रवाल शामिल है . क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए जितेंद्र प्रसाद अनिल साहू अमित महेश्वरी राजेश महतो नितिन प्रकाश प्रीतम कुमार प्रदीप अग्रवाल और आकर्ष आनंद शामिल है.