
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लिए इस बार का स्थापना दिवस खास होने वाला है. सत्ता में भारी बहुमत से वापसी के बाद पार्टी के नेता बेहद उत्साहित हैं और इस उत्साह को JMM स्थापना दिवस समारोह में दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होने वाला यह कार्यक्रम यादगार बनाने के लिए पार्टी ने व्यापक तैयारियां की हैं.
धनबाद शहर से लेकर गांव तक हरा रंग के झंडों से सजा दिया गया है. चौक-चौराहे, प्रखंड और गांवों में जोश का माहौल है और पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. गोल्फ ग्राउंड में पंडाल बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसके साथ ही जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं, जिनमें से एक दुर्गा सोरेन की स्मृति में बनाया गया है, जबकि एक दिवंगत नेता प्रभु महतो के नाम पर स्थापित किया गया है.
कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
JMM के 53वें स्थापना दिवस समारोह में राज्य के CM हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. हालांकि, पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उनके कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है. CM हेमंत सोरेन के अलावा, गांडेय MLA कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, मथुरा महतो सहित कई MP और MLA भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
समारोह का समय और तैयारी
इस बार स्थापना दिवस समारोह का समय बदला गया है. JMM के सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा और शाम होने से पहले संपन्न हो जाएगा. अब तक यह कार्यक्रम देर रात तक चलता था. इस बार धनबाद जिले के अलावा आसपास के जिलों के कार्यकर्ता भी इस विशेष दिन का हिस्सा होंगे.
झामुमो के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी स्तरों से तैयारी कर रही है.