Hockey Simdega

4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष जिला चैंपियनशिप : CINI ग्रास रूट विजेता, लिटिल टाइगर उपविजेता एवं  संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली तीसरा स्थान प्राप्त किया

खेल

राँची : 16 से 19 फरवरी तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में हॉकी झारखंड और हॉकी इंडिया के निर्देश पर जिला प्रशासन,सिमडेगा पुलिस, जय टेंट,अर्श ऑटोमोबाइल एवम CINI टाटा ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष जिला चैंपियनशिप 2023 का आज चौथे दिन फाइनल मैच लिटिल टाइगर एवं CINI ग्रास रूट के बीच खेला गया. जिसमें CINI ग्रास रूट ने लिटिल टाइगर को 3-1 गोल से पराजित कर विजेता बना तथा तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली ने संत बियानी हाई स्कूल लचड़ागढ़ को 6-1गोल से पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मनहेम चंपिया : CINI ग्रास रूट

इमर्जिग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट आशीष लकड़ा : लिटिल टाइगर

प्लेयर ऑफ द हार्ड लाइन मैच तरुण कुल्लू :संत मैरिज हाई स्कूल सामतोली

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द हार्ड लाइन मैच रोहित बागे : संत बियानी उच्च विद्यालय लचड़गढ़

इन सभी खिलाड़ियों को सिमडेगा पुलिस की ओर हॉकी स्टिक देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व आज प्रात काल में दोनों सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें लिटिल टाइगर ने संत मैरिज हाई स्कूल सामटोली 1-0 से CINI ग्रास रूट ने संत बियानी उच्च विद्यालय लचड़ागढ़ को 7-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया था.

इस प्रतियोगिता में 16 टीमों के 288 खिलाड़ियों ने भाग लिया

इस प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला सभी प्रखंडों से पश्चिमी सिंहभूम के सिमाना से लेकर कुनकुरी छत्तीसगढ़ सिमाना तक एवं बिरमित्रपुर ओडिशा के सिमाना से लेकर जशपुर छत्तीसगढ़ सिमाना तक जिला के सुदूरवर्ती इलाको से कुल 16 टीमों 288 खिलाड़ियों ने भाग लिया.जिनका कुल 24 लीग मैच  खेले गए जिसमे 137 गोल हुए और 04 नॉक आउट मैच खेले गए,जिनमे 19 गोल हुए,प्रतियोगिता के सभी मैचों में एक एक खिलाड़ी कुल 28 खिलाड़ियों इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया

इस प्रतियोगिता में सामिल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बिहार रेजीमेंट द्वारा  संचालित आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कम्पनी दानापुर के लिए भी चयनित किया गया. चयन करने के लिए बिहार रेजीमेंट के दो चयनकर्ता सूबेदार सह पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री चंद्रशेखर खलखो और नायक सूबेदार श्री नेलशन कुजूर उपस्थित थे. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिमडेगा श्री सौरव कुमार,(IPS), जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, टाटा ट्रस्ट के प्रोजेट डायरेक्टर उमेश राणा, स्टेट कोडिनेटर विनीत लकड़ा, सूबेदार चंद्र शेखर खलखो, नेलशन कुजूर एवम अन्य अतिथियों विजेता उपविजेता टीमो पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.

सिमडेगा पुलिस हमेशा हॉकी के सहयोग के लिए मदद करता रहेगा

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के कई महिला हॉकी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला का नाम रोशन कर रहे है इस तरह के आयोजन से पुरुष खिलाड़ी आगे आएंगे. सिमडेगा पुलिस हमेशा हॉकी के सहयोग के लिए मदद करता रहेगा. जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने  कहा की खेलकूद विभाग जिला के खेल को आज बढ़ाने के लिए  कई योजनाएं चला रहा है.और हमेशा तत्पर है.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका

प्रतियोगिता को सफल बनाने में हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, दिबया दुगडुंग, राहुल मिंज ,सूरज केरकेट्टा, बसंत बा, संजय डांग, बिनीता तिर्की, सिमटा मिंज,एल्शन किड़ो,जोहन होंरो, रूबेन लुगुन, प्रतिमा बरवा, सुजीत एक्का, मनसुख जोजो, हॉकी सेंटर के खिलाड़ी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *