रांची : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023, कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज झारखंड के 14 सदस्य टीम राँची से भोपाल के लिये रवाना हुई. उक्त टीम में ग्रीको रोमन के तीन एवं फ्रीस्टाइल में दो बालक पहलवान तथा बालिका वर्ग में 5 पहलवान, 3 प्रशिक्षक, 1 मैनेजर शामिल हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार के द्वारा 07 से 11 फरवरी तक भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित है.
बालक फ्री स्टाइल- रोहित कुमार, हर्षित कुजूर
बालक ग्रीको रोमन- अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार गौरव, आकाश कुमार मुंडा
बालिका- रिचा कुजूर, नेहा उरांव, रिम्पा कुमारी, कुमकुम नायक, सिमरन बिलचन मिंज
कोच- राजीव रंजन, बब्लू कुमार, राखी तिर्की मैनेजर- रजनीश कुमार शामिल हैं.
यह टीम आज रांची रेलवे स्टेशन से भोपाल मध्य-प्रदेश के लिए रवाना हुए.
इन्होंने शुभकामनाएं देकर टीम को किया रवाना
टीम को रवाना होने से पूर्व खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा, मार्गदर्शक भोलानाथ सिंह, झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, अभिभावक के रवि कुमार (IAS), झारखंड खेल प्राधिकरण के खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, अवर सचिव सह उप निदेशक साझा देव शंकर जी, महासचिव रजनीश कुमार एवं समस्त झारखंड राज्य कुश्ती संघ परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए टीम को रवाना किया.
उक्त टीम को रवाना होने से पूर्व टेलीफोन के माध्य्म से चीफ डी मिशन झारखंड उमेश लोहरा, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार के द्वारा झारखंड कुश्ती टीम को शुभकामनाएं दी गई.