रांची : धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री हनुमान मंडल रांची का 46 वां वार्षिक महोत्सव 21 अप्रैल रविवार को श्री अग्रसेन भवन में मनाया जाएगा. आज प्रेस वार्ता में मंडल के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया एवं मंत्री श्रवण अग्रवाल ने बताया कि यह एक दिवसीय महोत्सव प्रातः 7:00 बजे श्री गणेश पूजन के साथ शुरू होगा. हनुमान जी की अखंड ज्योति प्रातः 8:00 बजे संरक्षक प्रेमचंद श्रीवास्तव सपत्नी लेंगे.
56 भोग भी भगवान को अर्पित कर वितरण किया
उन्होंने बताया कि महोत्सव में 301 सवामनी का भोग लगेगा. 56 भोग भी भगवान को अर्पित कर वितरण किया जाएगा. प्रातः 8:30 बजे से सुरेश बजाज के सानिध्य में 400 हनुमान भक्तों के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. महोत्सव में बालाजी के भव्य अलौकिक श्रृंगार के दर्शन भक्तजन कर सकेंगे. दरबार को सजाया जा रहा है. सवामनी का भोग भंडारे के रूप में 1500 भक्तजन प्राप्त करेंगे. श्री श्याम मंडल और श्री श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा सुमधुर भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी. बरसाना से मनीषा ठाकुर फरीदाबाद से अंश एवं वंश धनबाद के पिंटू कुमार भजनों की गंगा प्रवाह कर महोत्सव स्थल पर अमृत वर्षा का लाभ देंगे. महोत्सव संयोजक प्रकाश धेलिया को बनाया गया है. रात्रि 9:00 बजे महा आरती के साथ महोत्सव का समापन होगा. प्रेस वार्ता में प्रकाश धेलिया प्रेमचंद श्रीवास्तव प्रवीण मोदी अरुण बाजोरिया शिव भावसिंहका हनुमान बेड़िया निर्मल बुधिया कौशल राजगढ़िया नरेंद्र डीडवानिया प्रमोद सारस्वत आदि उपस्थित थे.