Sanjay Seth

सांसद संजय सेठ दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष से मिले

राँची

रांची : सांसद खेल महोत्सव में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला, खनन एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की. रांची में 17, 18 और 19 फरवरी को तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित है.

उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होने का आग्रह किया

सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने इस मुलाकात के दौरान उनसे खेल महोत्सव के उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होने का आग्रह किया. सांसद ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पी०टी० उषा से भी मुलाकात की और उन्हें भी इस महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

सांसद श्री सेठ बोले- भव्य और ऐतिहासिक हो महोत्सव

इसके साथ ही केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री जॉन बारला से मुलाकात कर उन्हें भी इस महोत्सव के लिए आमंत्रित किया. सांसद श्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने बताया कि उनका प्रयास है कि यह महोत्सव रांची के इतिहास में भव्य हो और ऐतिहासिक हो. रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता के सहयोग से यह महोत्सव ऐतिहासिक होगा, इस बात का विश्वास उन्हें है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *