38वें नेशनल गेम्स : झारखंड महिला हॉकी टीम अपने चौथे लीग में मिजोरम को 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल

यूटिलिटी

झारखंड की झोली में अब तक 07 स्वर्ण ,06 रजत, 08 कांस्य समेत कुल 21 पदक

झारखंड टीम 04 लीग मैच में 03 जीत दर्ज, एक ड्रॉ  के साथ अपने पूल में टॉप पर

देहरादून : 38वे नेशनल गेम्स,उत्तराखंड में झारखंड  महिला हॉकी टीम अपने चौथे मैच में हॉकी मिजोरम को 4- 3 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची.

झारखंड महिला हॉकी

झारखंड महिला हॉकी टीम मैच में मध्यांतर तक झारखंड टीम 1- 0 से पीछे चल रही थी, परंतु मध्यांतर के बाद आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक लगातार चार गोल कर मैच वापसी करने के साथ 4- 1 की बढ़त ली परंतु अंतिम क्वार्टर में मिजोरम और दो गोल कर तहलका मचा दी परंतु झारखंड टीम अपने अनुभव का लाभ लेते हुए मिजोरम की अग्रिम लाइन को बांध कर रख दिया और मैच अपने नाम कर ली. इस मैच में झारखंड की अलबेला रानी टोप्पो, सजना होरो, रोशनी आइनद और डिप्टी टोप्पो ने 1- 1गोल किया.

इससे पूर्व झारखंड टीम अपने  पहले मैच में उत्तराखंड 2- 0 , दूसरे मैच में हॉकी मणिपुर को 7- 0, तीसरा मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ ड्रॉ रहा. अंतिम लीग जीत के साथ झारखंड टीम शान से सेमीफाइनल में पहुंच गई.

झारखंड राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, खेल मंत्री श्री सुदिव्य कुमार,खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक श्री संदीप कुमार, अवर सचिव राजेश कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष आर.के.आनंद, जे.ओ.ए.कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे,  भोलानाथ सिंह, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी अनिल जायसवाल, हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी,जय कुमार सिन्हा,अर्चित आनंद,आनंद बिहारी दुबे,विजय सिंह, चंचल भट्टाचार्य, सी.डी.सिंह, एस.के.पांडेय,वरुण कुमार, सुरेश कुमार, संजेश मोहन ठाकुर, के के सिंह, प्रभाकर राव, खुर्शीद खान, परीक्षित तिवारी, अजय झा, शैलेन्द्र पाठक, रजनीश कुमार, हरभजन सिंह, निशिकांत पाठक, बिपीन सिंह, राजेंद्र प्रसाद,पूर्णिमा महतो, सुमन चंद्र मोहंती, आशीष झा, रितेश झा, मो.खुर्सिद  खान, शैलेन्द्र दुबे, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार झारखंड खेल प्राधिकरण,रांची के मणिकांत कुमार-जूनियर फेलो कंसलटेंट, देवेंद्र सिंह, स्पोर्ट्स एडवाइजर समेत खेल विभाग के अधिकारियों,प्रशिक्षकों ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *