kusti

37वी राष्ट्रीय खेल : राज्य कुश्ती टीम के गठन के लिए चयन ट्रायल

खेल राँची

Ranchi  : 37वी राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए झारखंड राज्य कुश्ती टीम के गठन हेत, पुरुष एवं महिला का चयन ट्रायल राँची में आयोजित. 37वी राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए, जिसमें पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल,और महिला कुश्ती में झारखंड टीम की भागीदारी हेतु आज झारखंड कुश्ती टीम के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमें की  5-खिलाड़ी पुरुष फ्रीस्टाइल के लिए,4-खिलाड़ी पुरुष ग्रीको रोमन के लिए एवं 4-खिलाड़ी महिला कुश्ती के लिए, चयन परीक्षण गणपत राय इंडोर स्टेडियम,खेलगांव रांची में आयोजित हुई.

कुश्ती की शैली में 2-2 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया

हर कुश्ती की शैली में 2-2 खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है अभी कुल 19 खिलाड़ी (13+6=19) 37वी राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयन किया गया है. सभी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड राज्य कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष श्री बबलू कुमार, के द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया गया, साथ में मौजूद, गुमला जिला सचिव निलेश साहू, लोहरदगा जिला अध्यक्ष-महादेव उरांव, कोडरमा जिला सचिव-आकाश सेठ, गिरिडीह जिला सचिव,युगल किशोर महतो, सीनियर खिलाड़ी दिलीप साहू, सत्यनारायण यादव सहित अन्य अतिथियों के द्वारा उद्घाटन कर शुरू किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *