Shyam Mandir

चांदनी एकादशी पर श्री श्याम मंदिर में अनुष्ठान

राँची

रांची : माघ शुक्ल पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज एकादशी अनुष्ठान संकीर्तन का दिव्य आयोजन किया गया. चांदनी एकादशी के कारण मंदिर के पट प्रातः 5:00 बजे खुलते ही बड़ी संख्या में भक्तगण श्री श्याम मंदिर पहुंचने लगे. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि प्रातः 5:30 मंगला आरती 8:30 श्रृंगार पंच आरती व दोपहर 12:15 बजे शंख आरती करके मंदिर के पट बंद कर दिया गया. रात्रि 7:00 बजे ग्वाल 8:30 बजे विश्राम आरती की गई.

देवी- देवताओं को नवीन पोशाक पहनाया गया

इस अवसर पर मंदिर में विराजमान सभी देवी- देवताओं को नवीन पोशाक पहनाया गया. खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर के अनुरूप खाटू नरेश का लाल गुलाब पीला गुलाबी मेरून सफेद डालिया लाल गेंदा फूल रजनीगंधा की मोटी मोटी फूल मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया. हनुमान जी महाराज श्याम ईश्वर महादेव का भी विशेष श्रृंगार किया गया.

सिंघानिया परिवार ने अखंड ज्योति प्रज्वलित की

जया एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9:30 बजे प्रारंभ हुआ कांके रोड निवासी राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया वह हर्ष सिंघानिया ने परिवार के साथ खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा, दूध, रबड़ी, नारियल, पंचमेवा, संतरा, मगही पान का भोग अर्पित किया. सुगंधित गुलाब के इत्र चढ़ाकर सिंघानिया परिवार ने खाटू नरेश की चौखट पर मत्था टेककर परिवार की खुशहाली की कामना की.

सुरेश सरावगी के नेतृत्व में संगीतमय भजनों का कार्यक्रम

इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में संगीतमय भजनों का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, सलज अग्रवाल, सोनू, अनुज मोदी, साकेत ढानढनिया, मनोहर केडिया, पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पौदार, अनिल नागौरी ने एक से बढ़कर एक भजनों का गायन कर उपस्थित सैकड़ों भक्तों को झुमाया. अखंड ज्योति में आहूति देने के लिए भक्त जनों की लंबी कतारें लगी रही.

श्याम भक्तों ने सेवा निवेदित की

राजेश सिंघानिया, अन्नपूर्णा सरावगी, विश्वनाथ बागला, सुभाष, रौनक, शिव कुमार वैद्य, हर्ष सिंघानिया एक श्याम भक्तों ने क्रमशः श्रृंगार, रबड़ी प्रसाद, पोशाक, पंचमेवा, इत्र व गिरी गोला की सेवा निवेदित की. इस अवसर पर मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद अजय मारू, संजय सराफ, रतन शर्मा, रौनक पोद्दार, वेद भूषण जैन, पप्पू, दिनेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, विशाल पोद्दार, रोशन खेमका, किशन शर्मा ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया.

शनिवार को श्री श्याम भंडारा श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 4 फरवरी को संध्या 5:00 से 48 व श्री श्याम भंडारा का आयोजन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *