रांची : श्री श्याम मित्र मंडल अपना स्वर्ण जयंती वर्ष पिछले मार्च माह से मना रहा है. मंडल द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी श्रृंखला में प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारा का आयोजन होता है. जिसमें लगभग 3500 से ज्यादा श्रद्धालु भक्त भंडारा का प्रसाद प्राप्त करते हैं.
श्याम भंडारा का आयोजन जारी रहेगा : विश्वनाथ नारसरिया
श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि श्री श्याम भंडारा का आयोजन श्याम प्रभु के आदेशानुसार जारी रहेगा. स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आज 44वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर की श्री श्याम रसोई में 44 वे भंडारे का प्रसाद बनाया गया.
भंडारे का भोग पहले देवताओं को अर्पित किया गया
आज के श्री श्याम भंडारे में गरमा गरम केसरिया जलेबी, पालक कचोरी, वेजिटेबल पुलाव, आलू चना कद्दू की मिक्स सब्जी का प्रसाद बनाया गया. श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटू नरेश शालिग्राम जी लड्डू गोपाल जी श्री हनुमान जी श्री श्यामेश्वर महादेव व गुरुजनों को सर्वप्रथम भंडारे का भोग अर्पित किया गया. अरगोड़ा निवासी स्मृतीशेष अशोक सिंह, श्रीमती उर्मिला सिंह के सुपुत्र श्री हेमंत सिंह, पुत्रवधू श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती मोना सिंह ने अपने परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की.
भजनों का गायन करके सिंह परिवार ने प्रसाद अर्पित किया
मंडल के महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे भोग भजनों का गायन करके सिंह परिवार ने प्रसाद अर्पित किया. इसके बाद भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित करके यजमानश्री श्री हेमंत सिंह ने मंदिर के आचार्य को भंडारे का प्रसाद खिलाकर दक्षिणा प्रदान कर अपने परिवार के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया.
सुरेश सरावगी के नेतृत्व में हुआ भंडारे का प्रसाद वितरण
मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान श्री हेमंत सिंह के परिवारजनों ने खाटू नरेश की जय जयकारों के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया. मंदिर के अंदर और बाहर लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी. पूरा श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था. भक्तजन श्री श्याम दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे. हरमू रोड बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रहा था. लगभग 3500 से ज्यादा भक्तों ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया.
माघ मास प्रारंभ होने पर खाटू नरेश का दिव्य विशेष श्रृंगार
माघ मास प्रारंभ होने के अवसर पर खाटू नरेश का दिव्य विशेष श्रृंगार आज श्री हेमंत सिंह परिवार द्वारा ही करवाया गया था. लाल गुलाब रजनीगंधा गेंदा 4 कलर के डालिया व तुलसी दल की मोटी मोटी फूल मालाओं से श्याम बाबा को सजाया गया था.
मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी, महामंत्री श्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद श्री अजय मारू, सर्व श्री अनिल नारनौली, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढ़िया, पंकज गाड़ोदिया, अनुज मोदी, राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, स्नेह पोद्दार, अमित सरावगी, रतन शर्मा, संजय सराफ, मनोहर केडिया, राजेश चौधरी, अरुण बुधिया, आशीष डालमिया, विक्रम खेतावत, राहुल मारू, रौनक पोद्दार, प्रदीप मोदी, रोशन खेमका, मयंक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विशाल पोद्दार, कमलेश सावा, सुभाष, मंगल, मनोज खेतावत, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल, स्नेहा पोद्दार, सरिता अग्रवाल सहित 70 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने श्री श्याम भंडारे के वितरण में अपना योगदान दिया.
मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ
श्री श्याम मित्र मंडल की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड में के श्री श्याम मंदिर में मंगलवार 10/01/23 को सांय 4:30 बजे से 32 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने सभी भक्तों को आमंत्रित किया है.