रांची : सरदार पटेल हाई स्कूल, सेक्टर 2, राँची में कराटे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन सरदार पटेल क्लब, सेक्टर 2 के चेयरमैन चंद्रशेखर, महासचिव रविंद्र कुमार सिंह, सचिव अंजय कुमार, स्कूल के प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह एवं सेंशी रंजीत मेहता (टेक्निकल डायरेक्टर, शोकफ) द्वारा दीप जलाकर के किया गया.
ये रहे उपस्थित

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं क्लब से सदस्य निर्मला सिन्हा, अंजलि बनर्जी, डीपी सिंह, रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, प्रिया रंजन, सुधीर कुमार व मुरारी सिंह उपस्थित हुए. इस मौके पर शोकफ के कराटे प्रशिक्षक बबलू कुमार, परमानंद उपस्थित हुए. मौके पर सेल्फ डिफेंस, कुमिते, काता का प्रदर्शन किया गया.
केन्द्र में नि:शुल्क नामांकन कल से
इस केन्द्र में कराटे ट्रैनिंग लेने के लिए बालक, बालिकाएं, पुरुष एवं महिलाएं 31.01.2023 तक नि:शुल्क नामांकन ले सकती हैं. विशेष जानकारी व नि:शुल्क नामांकन के लिए मोबाइल नंबर 9835164654 पर सम्पर्क किया जा सकता है. कराटे प्रशिक्षण शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा व टेक्नीकल डायरेक्टर सेंशी रंजीत मेहता (ब्लैक बेल्ट 6th डान) के मार्ग दर्शन में दिया जायेगा.