
रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 155वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया.
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एक श्याम भक्त परिवार एवं सभी सदस्यों सेवको ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग का भजन गायन किया. उपस्थित सैकड़ो भक्तों ने आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी के स्वर में स्वर मिलाकर भक्ति भावना से ओत प्रोत होकर ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने का अनुरोध किया. खाटूनरेश बजरंगबली शिव परिवार लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी गुरुजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया.
एक श्याम भक्त परिवार ने सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. भंडारे का समय होते-होते श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भर गया एवं हरमू रोड में भक्तजनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था. प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया.
श्री श्याम मंदिर में निर्मित प्रसाद में आज के भंडारे में वेजिटेबल पुलाव आलू कद्दू लौकी मिक्स सब्ज़ी केसरिया जलेबी गुलाब शरबत टॉफी बिस्किट एवं खीर चूरमा का प्रसाद वितरण किया गया.
खीर चूरमा का भोग हर भंडारे में महाप्रसाद के रूप में श्याम मंदिर में निर्मित किया जाता है एवं सर्वप्रथम भोग लगाया जाता है.
भोग लगने के बाद हर भंडारे में मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा रांची गौशाला में जाकर गौमाता को भोजन कराते हैं. लगभग 2500 से ज्यादा भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया. श्री श्याम भंडारे का प्रसाद अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में शुद्धता के साथ निर्मित किया गया था. श्री श्याम भंडारे में अध्यक्ष सुरेश सरावगी विश्वनाथ नारसरिया गौरव अग्रवाल मोनू पंकज गाड़ोदिया श्याम सुंदर शर्मा अमित सरावगी राहुल मारू रतन शर्मा अनुज मोदी आशीष डालमिया पवन केडिया कमलेश सावा मनीष बर्मन बबली बर्मन अनुष्का बर्मन ज्योति रिंकी संकेत चौधरी कौशल चौधरी वेद भूषण जैन रणधीर जायसवाल मनोज खेतावत सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया .
37वां श्री शालिग्राम पूजन
श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में सोमवार 12 मई को 37 वां श्री शालिग्राम पूजन श्री सतनारायण कथा का आयोजन किया गया है.
मंगलवार को 154 वां सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा.यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.