samuhik

151निर्धन जोडो का आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन

राँची

रांची : श्री कृष्ण प्रणमी मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवाधाम आश्रम मे 151 निर्धन जोडो का आदर्श सामुहिक विवाह सम्पन्न कराया गया. सेवा के सभी कार्य मे हमारा सहयोग विश्व हिन्दु सेवा विभाग से किये जाते है. अशोक कुमार अग्रवाल प्रांत सह सेवा प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद  झारखंड के सहयोग से किये जा रहे है.

आज प्रात: 11:30 बजे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवाधाम आश्रम मे सत्य प्रेम सभागार का उद्धाटन सदानंद जी महाराज के सानिध्य में पंकज जी पोद्दार एवं उनकी माता जी के कर कमलो द्वारा किया गया.                                       

श्री कृष्ण कथा के व्यासपीठ पर विराजमान स्वामी श्री महाराज ने भक्तों को

श्री कृष्ण कथा के व्यासपीठ पर विराजमान स्वामी श्री महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग विषय चिंतन में लगे रहते हैं उनकी इंद्रिय विषयों में फंस जाती है उनको उन्हीं की ओर खींच लेती है जैसे जलाशय के तीर पर उगे पेड़ आदि खेल खेलते हैं. उसी प्रकार इंद्रियां शक्ति मन बुद्धि विचार शक्ति को हर लेती है अतः सकारात्मक सोच के साथ चिंतन करें. महापुरुषों के संग प्राप्त ज्ञान रुप खड़क के द्वारा इस लोक में ही अपने मोह बंधन कार्ड डालना चाहिए. फिर भी श्री हरि की लीलाओं कथन और श्रवण से भगवती स्मृति बने रहने के कारण सुगमता से भगवत प्राप्ति कर सकते हैं.                 

महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति गोपियों के हृदय में प्रेम का वर्णन करते हुए कहा

महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति गोपियों के हृदय में प्रेम का वर्णन करते हुए कहा कि उधर जैसे ज्ञानी को भी कहना पड़ा है गोपियों तो धन्य हो तुम्हारा जीवन सफल है तुम सारे संसार के लिए पूजनीय हो क्योंकि तुम लोगों के इस प्रकार भगवान श्री कृष्ण को अपना हृदय अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया है नंद बाबा के ब्रज में रहने वाले गोपाल मनाओ की चरण धूलि को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं.                      

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अध्याय डूंगरमल कुमार उपाध्याय राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल निर्मल चालान सचिव मनोज चौधरी शिवम अग्रवाल प्रभाष गोयल पूरणमल सर्राफ प्रमोद सारस्वत मनीष जालान, विशाल जालान,नरेश अग्रवाल सुरेश अग्रवाल विष्णु सोनी ओम प्रकाश सरावगी,नन्दु चौधरी, सुरेश चौधरी एवं महिला मंडल की श्रीमती विद्या देवी अग्रवाल,सरीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,मनीषा जालान,अमिता जालान सहित काफी संख्या में भाई बहन सेवा कार्य में लगे हुए हैं.   यह सभी जानकारी संस्था के राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *