Ranchi : गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज रविवार दिनांक 03 सितंबर 23 को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी (राधा-कृष्ण) मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवा आश्रम) के प्रांगण मे संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं अन्नापूर्णा भंडारे के संयोजक ओमप्रकाश सरावगी की देखरेख मे सह संयोजक पवन पोद्दार संस्था के वरिष्ठ सदस्य पुरणमल सर्राफ के द्वारा वहाँ के जरूरतमंद एव अभावग्रस्त ग्रामीणों मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ, जरुरतमंद परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 105 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण किया गया.
1300 श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया
आज के भंडारे में लगभग 1300 श्रद्धालुओ ने संस्था के द्वारा बनाये गये भोजन के प्रसाद मे विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनो में समोसा, पूड़ी, जलेबी, आलुचप, केसरीया खीर, आलु टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव फल मे केला एवं आलु चिप्स के पैकेट का वितरण किया. आज के निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे की सेवा का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के सदस्यों एव उनके परिवार के सौजन्य से की गई.
भंडारे में ये लोग रहे उपस्थित
अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश सरावगी सह- संयोजक पवन पोद्दार (ताउ) पुर्णमल सर्राफ अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, पुर्णमल सर्राफ, पवन पौदार (ताउ)ओमप्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, विशाल जालान, ज्ञान प्रकाश शर्मा, हरी प्रसाद सोनी, चन्द्रदिप साहु, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या विधा देवी अग्रवाल, सरीता अग्रवाल, बबीता गुप्ता, उर्मिला पाडिया, अमिता जालान एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे.