जेडआरयूसीसी सदस्य ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात
रांची, 7 अक्टूबर । दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता परामर्शदातृ समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य अरुण जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में चेयरमैन रेलवे बोर्ड सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने झारखंड में रेल सुविधाओं के विस्तार, नई ट्रेनों के परिचालन, यात्री सुविधाओं के उन्नयन और औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर रेल संपर्क से जोड़ने से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
अरुण जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मंगलवार को बताया कि मुलाकात के दौरान विशेष तौर पर उन्होंने रांची से जयपुर के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग प्रमुखता से रखी। इसपर चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया और कहा कि रेलवे झारखंड में यात्री सुविधाओं और कनेक्टिविटी बढ़ाने को प्राथमिकता देगा।
उन्होंने हाल के वर्षों में रेलवे की ओर से किए गए सुधारों और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए आभार प्रकट किया और यात्रियों की ओर से रेलवे के विकास कार्यों में निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया।
अरुण जोशी ने बताया कि झारखंड में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेलवे बोर्ड स्तर पर सकारात्मक पहल देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य के यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं, जिसपर रेलवे ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन मिला है।
