anmole

ज़ी अनमोल सिनेमा टीवी पर पहली बार लेकर आ रहा है फिल्म ‘बैड बॉय’

मनोरंजन

रांची : एक खुशमिजाज लड़का और एक अमीर उच्च-शिक्षित लड़की… जहां दोनों को हो जाता है एक दूसरे से प्यार! मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस खास पेशकश के साथ जबर्दस्त ड्रामा, तरह-तरह के जज़्बातों, कॉमेडी और जोरदार एक्शन की दुनिया से रूबरू होने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि ये सभी खूबियां राजकुमार संतोषी स्टाइल में कर रही हैं आपका इंतजार! इस दिवाली, टीवी पर पहली बार देखिए फिल्म ‘बैड बॉय’, सोमवार 13 नवंबर को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर. इसमें रघु के रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और रितुपर्णा की भूमिका में अमरिन कुरेशी की जोड़ी है.

फिल्म में रघु का आकर्षक किरदार निभा रहे नमाशी चक्रवर्ती

इस फिल्म में जॉनी लीवर, सास्वत चटर्जी, राजेश शर्मा और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, साथ ही मिथुन चक्रवर्ती भी एक विशेष रोल में हैं. इस फिल्म में रघु का आकर्षक किरदार निभा रहे नमाशी चक्रवर्ती ने टीवी पर पहली बार यह फिल्म दिखाए जाने को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, “बैड बॉय एक दिलचस्प कहानी है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ हैं. यह ऐसी फिल्मों में से एक है, जिन्हें देखना मुझे बहुत पसंद है. ऐसे शानदार कलाकारों के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला. अपने पिता के साथ पर्दे पर आना कुछ ऐसा है जो हर कलाकार का ख्वाब होता है. मुझे इस बात की खुशी है कि अब बैड बॉय देश भर के घरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म को बड़ी लगन और मेहनत से बनाया गया है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक भी इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाते हुए आया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *