पलामू के बलिदानी सुकन की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, प्रतिमा स्थापित करने की मांग की

यूटिलिटी

पलामू :  चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र के बोरियों जंगल में बलिदान हुए पलामू जिले के तरहसी के रहने वाले पुलिस जवान सुकन राम की याद में और श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक से परशुराम चौक तक कैंडल मार्च किया गया

प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक से परशुराम चौक तक कैंडल मार्च किया गया. पुनः सुभाष चौक पर पहुंचकर मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान शहीद के प्रति नारेबाजी की गई और प्रखंड मुख्यालय के किसी चर्चित इलाके में शहीद जवान सुकन की प्रतिमा लगाने की मांग प्रशासन और सरकार से की गई.

युवाओं ने शहीद जवान की प्रतिमा लगाने की मांग की

कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने कहा कि नक्सलियों और उग्रवादियों से लोहा लेने के लिए हमारे वीर जवानों को झारखंड सरकार सुरक्षा के पुख्ता संसाधन मुहैया कराए. हेलमेट, हथियार सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया हो, ताकि उग्रवादियों का डटकर मुकाबला किया जा सके. युवाओं ने शहीद जवान की प्रतिमा लगाने की मांग की, ताकि युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत हो और लोग पुलिस और फौजी की सेवा में जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *